National

आढ़ती और बाग़वान सरकार के फ़ैसले से ख़ुश : मुख्य प्रवक्ता कंवर रविन्द्र

Spread the love

हिमाचल प्रदेश किसान कॉंग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कंवर रविन्द्र सिंह एवं महासचिव दिक्षित जोगटा ने आढ़तियों के बीच में जा करके उनसे बातचीत की। के बी फर्ूटस आढ़त पिछले १२ साल से ठियोग में चल रही है, उसके मालिक बलबीर कटोच, कुछ बागवान एंव कुछ ख़रीदार भी वहाँ उपस्थित रहे। जहाँ एक और आढ़ती और बाग़वान सरकार के फ़ैसले से ख़ुश हैं, ख़रीद करने वाले इस बात से इतने ख़ुश नहीं दिखे क्योंकि उन्हें आगे जाकर पेटी को बेचने में नुक़सान उठाना पड़ रहा है।

पेटी का भाड़ा उन्हें उतना ही देना पड़ रहा है जबकि पेटी का भार उन्हें कम मिल रहा है साथ ही साथ बागवानों ने भी सरकार के फ़ैसले पर जतायी है परंतु इस उलझन का भी ख़ुलासा किया कि कितना किलो सेब एक पेटी में आना चाहिए और पेटियां किस प्रकार से भरी जानी चाहिये। इस बातचीत के दौरान हमने ये देखा कि के बी फर्ूटस आढ़ती किसी प्रकार की भी कटौती पेटी मैं नहीं कर रही है । ये किसानों और बागवानों के लिए एक बहुत ही अच्छी बात है और यहाँ पे फल किलो के हिसाब से ही बिक रहा है। सभी सेब की युनिवरसल पेटी के समर्थन में हैं जो कि इन सभी समस्याओं का समाधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *