Business

छोटी बड़ी दुकानों को खोलने पर विचार करने पर मजबूर होगा : रमित सिंह

Spread the love

कुनिहार: हरजिन्दर ठाकुर

प्रदेश सरकार ने व्यपारियो के हित में कोई उचित निर्णय नहीं लिया तो आने वाले 26 मई के पश्चात जिला सोलन का कुनिहार व्यपार मंडल भी प्रदेश व्यपार मंडल के साथ मिलकर क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी दुकानों को खोलने पर विचार करने पर मजबूर होगा क्योकि गत वर्ष लाक डाउन के समय भी सम्पूर्ण देश का व्यपारी भाईयो ने एकजुटता दिखाई थी व् केन्द्र सरकार के एक आह्वान पर सभी छोटा बड़ा व्यपारी सम्पूर्ण बंद रहा बेशक उन्हें आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ा लेकिन उस समय देश के समक्ष कोरोना महामारी विकराल रूप ले चूका था लेकिन इस वर्ष सरकार की करनी व् कथनी में काफी अंतर दिखाई दे रहा है ऐसा लग रहा है कि व्यपारी भाइयो को पाटने की एक विशेष निति पर काम हो रहा हो जन्हा एक और मात्र कुछ समय के लिए करियाना व् सब्जी की दुकाने खुलाई जा रही है वन्ही दूसरी और कपड़ा जूता रेडीमेट नाइ दर्जी आदि व्यपारी भाइयो को घरों में बैठा दिया गया अपना रोष व्यक्त करते हुवे व्यपार मंडल कुनिहार के महासचिव रमित सिंह ठाकुर ने कहा कि कुनिहार क्षेत्र को व्यपारिक दृष्टि से ही पहचाना जाता है यंह जिला सोलन के परमाणु के बाद सबसे बड़ा व्यपारिक केन्द्र है लेकिन उक्त क्षेत्र में दस पन्द्रह के करीब ही बड़े होलसेलर कि दुकाने है जबकि अन्य सभी दुकाने छोटे एवं मध्य वर्गीय व्यपारी है प्रदेश में 18 मई से लगे कोरोना कर्फ्यू के कारण आज उन्हें बेंको के कर्जे ने परेशानी ने घेर लिया है दुकानों का किराया बिजली का बिल आदि निकलना मुश्किल हो गया है सबसे ज्यादा दुःख इस बात का है कि कुछ एक दुकानदार अपनी दुकाने खाली करके गाँव की और पलायन कर चुके है रुमित ठाकुर ने कहा कि व्यपारी हमेशा सरकार के हर निर्णय के निशाने पर रह है। सरकार व्यपारी हित मे कोई निर्णय ले। सभी को अपना परिवार चलाना है। कोरोना बाद में मारेगा उससे पहले छोटा व्यपारी कर्जदार होकर खुद मरने मर मजबूर न हो जये। उन्होंने कहा कि 26 मई तक व्यपारी हित मे कोई फैंसला नही आया तो व्यपार मण्डल कुनिहार भी प्रदेश व्यपार मण्डल के साथ मिलकर सभी दुकानों को खोलने पर विवश हो जाएगा।

वर्चुअल बैठक के दौरन वरिष्ठ उप प्रधान व्यपार मण्डल कुनिहार पवन ठाकुर उप प्रधान राजेश चोपड़ा , कोषाध्यक्ष कपिल जोशी सदस्य जितेंद्र, सुरेश जोशी, जितेंद्र अरोड़ा, हरजिंदर ठाकुर, नरेश कुमार, अशोक ठाकुर, महेंद्र पूरी, प्रवीण पूरी, कर्मचन्द आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *