Crime

पाउच के अंदर से 25.24 ग्राम चिट्टा पाया गया

Spread the love

जिला सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को अपना पदभार संभाले हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं,लेकिन उन्होंने अपने इरादे अभी से स्पष्ट कर दिए हैं SIU टीम ने खूफिया जानकारी के आधार पर पता किया कि दिल्ली से कुछ लोग स्थानीय युवाओं को जाबली आदि क्षेत्रों में चिट्टा बेचने आते हैं जो इस बार एक Honda Accord गाड़ी में आए हैं जो इस गाड़ी की जानकारी पता करके इसमें बैठे तीन व्यक्ति विजय सप्रा, अमरजीत सिंह व विपुल शर्मा, की चेकिंग की गई। यह तीनों व्यक्ति ईशर स्वीटस शॉप के पास गाड़ी खड़ी करके अपनी गाड़ी में भारी मात्रा में लाए हैरोईन/चिट्टा को बेचने की फिराक में थे ।


गाड़ी में आरोपी विजय सप्रा S/O देवेन्द्र सप्रा R/O तिलक नगर, West Delhi , अमरजीत सिंह S/O हरनाम सिंह R/O निलोठी, West Delhi तथा विपुल शर्मा S/O सुभाष चंद R/O पंचकुला हरियाणा थे। दौराने तलाशी उक्त गाड़ी के अंदर चालक सीट के पीछे छिपाई हुई पाउच के अंदर से 25.24 ग्राम चिट्टा पाया गया । जिस पर थाना परवाणू में मुकदमा U/S 21,29 ND&PS ACT पंजीकृत किया गया।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इन्हे न्यायालय में पेश करके कुल 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और इनकी गाड़ी भी जब्त की गई और इनसे चिट्टा की इस खेप के बारे में पूछताछ की गई जो यह पता चला कि ये इस खेप को दिल्ली में एक नाइजीरियन आरोपी से लाए है। जो सोलन पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गई जो दिल्ली से आरोपी नाइजीरियन को गिरफ्तार करके इसे परवाणू थाना लाया जा रहा है।इसका नाम जॉन गैब्रियल है. जांच के मुताबिक यह आरोपी हिमाचल के सैकड़ों युवाओं को लगातार चिट्टा बेचने के काम में लगा था।आरोपी के पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है जो ये गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *