Economy

364 करोड़ रुपये की दो किश्त जारी आपदा राहत में

Spread the love

 हिमाचल प्रदेश के मौजूदा हालात पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य की आपदा में पूरा सहयोग कर रही है. चाहे आर्थिक सहायता की बात हो या अन्य जरूरी संसाधनों की, जिस भी संसाधन की जरूरत पड़ी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत उपलब्ध करवाई है. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें भेजी गई हैं. वायुसेना को भी राहत कार्य में लगाया गया है. हेलीकॉप्टर से लेकर बीआरओ जी जान से काम कर रहे हैं. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि हफ्ते भर में आपदा राहत के तहत 364 करोड़ रुपये की दो किश्त जारी की गई हैं. बहुत जल्द तीसरी किश्त भी जारी कर दी जाएगी. सोमवार को केंद्र की टीम आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि आपदा नुकसान के आंकलन के आधार पर ही केंद्र सरकार भावी मदद की योजना बनाती है. सेना, एनएचएआई आज भी अपने काम में जुटी हुई हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई वित्तीय राहत नहीं मिली है जो कि शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बयान हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *